Saturday, August 11, 2012

जन्माष्टमी : भगवान् श्री कृष्ण का जन्म दिवस

जन्माष्टमी हिन्दुओ के सबसे बड़े पर्वो में से एक है । इस  पर्व को समस्त हिन्दू हर्ष और उल्लास के साथ मनाते  है । भगवान् श्री कृष्ण ने इसी दिन अधर्म  का नाश एवं धर्म की संस्थापना के लिए  पृथ्वी पर अवतार लिया   था ।
यह पर्व हिन्दू पंचांग के अनुसार श्रावण मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी को पड़ता है । 
भगवान् कृष्ण का जन्म द्वापर युग में कंस के कारागार  में हुआ था । भगवान् कृष्ण ने अनेको राक्षसों का वध करके जनसमाज में शान्ति एवं धर्म की स्थापना की। कंस, बकासुर, नरकासुर, पूतना जैसे राक्षस प्रमुख है । महाभारत के महायुद्ध में वह अर्जुन के सारथि बने और श्रीमद भगवद्गीता का उपदेश भी दिया ।
भगवान् श्री कृष्ण 125 वर्षो तक इस पृथ्वी लोक पर रहे और अपनी मनमोहन मुस्कान से जनमन को मोहते रहे ।

No comments: