Monday, September 10, 2012

सुन्दर, मुलायम एवं आकर्षक त्वचा के लिए कुछ सरल उपाय

  • 2 छोटे चम्मच दही को 1 छोटे चम्मच बेसन को मिलाकर चेहरे पर लगाये।  10 मिनट के बाद चेहरा धो ले। ऐसा नियमित करने से आपको चेहरे पर ब्लीच की आवश्यकता नहीं होगी ।
  • अगर आपको अचानक कही जाना हो, 10 मिनट के अन्दर आप अपने चेहरे पर फेसिअल कर सकते है। आप अपने चेहरे का निखार देख स्वयं ही आश्चर्यचकित रह जायेंगे। आपकी सेवा में प्रस्तुत है कुछ उपाय
    • एक टुकड़ा केले को पीसकर चेहरे पर लगाये , 10 मिनट बाद ठन्डे पानी से धोले ।
    • एक टुकड़ा  पपीते को पीसकर  चेहरे पर लगाये, 10 मिनट बाद ठन्डे पानी से धोले । 
  • एक कटोरी में थोड़ा  सा शहद लेकर उसे गले और चेहरे  पर धीरे धीरे  लगाये । पंद्रह मिनट के पश्चात गुनगुने पानी से धो ले । इससे त्वचा मुलायम और आकर्षक होती है ।
  •  चन्दन पावडर और मुल्तानी मिटटी में गुलाबजल मिलकर पेस्ट बना ले । चेहरे और गर्दन पर लगाये । जब यह लेप पूर्णतया सूख जाए तो धो ले ।
  • गुनगुने शहद में नीबू का रस मिलाये और अपने चेहरे पर लगा ले , सूखने के पश्चात् धो ले ।
  • ताजा पुदीने की पत्तियों को पीसकर चेहरे पर 25 मिनट तक लगाए, फिर धो ले । यह लेप त्वचा को मुलायम बनाएगा और साथ ही ठंडक भी प्रदान करेगा । 
  • दही में थोड़ा  सा हल्दी चूर्ण मिश्रित करे एवं आधे घंटे पश्चात् मुख प्रक्षालन करे । आपकी त्वचा को नयनाभिराम चमक एवं ताजगी देने का यह एक अति सरल उपाय है ।
  • जल का सेवन अधिक से अधिक करे। फलो का रस नित्य पीये । कोल्ड ड्रिंक्स का सेवन ना करे।


No comments: